महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का लगा तांता, एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को दी हार्दिक बधाई
बल्दीराय,सुल्तानपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं का तड़के भोर से ही ताता लगा रहा। कस्बा इसौली में गोमती तट पर स्थित घंटेश्वर महामंडलेश्वर रामलीला मैदान परिसर में दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं का मजमा लगा रहा।bबल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली कस्बा में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। पुजारी प्रह्लाद मिश्र ने बताया कि शाम 4:00 बजे शिव बारात गांव के गोमती नदी के तट पर स्थित घंटेश्वर मंदिर से महामंडलेश्वर मंदिर रामलीला मैदान से इसौली गोमती नदी पुल से होकर शिवालयों तक बारात जाएगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीओ महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ रमेश कुमार, बल्दीराय थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज पारा मय फोर्स के साथ क्षेत्र में डटे रहे। बल्दीराय थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि समेत आगामी पर्वों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। बल्दीराय थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बल्दीराय थाना क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों और मंदिरों के आस-पास सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
Tags
विविध समाचार