बल्दीराय एसडीएम व सीओ ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परखी सुरक्षा व्यवस्था
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बल्लीपुर कस्बे में स्थित प्राचीन जंगली नाथन मंदिर पर शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। क्षेत्रवासियों सहित दूरदराज के लोग शिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन मंदिर में भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन करते हुए जल अर्पित किया। बल्दीराय पुर जिला अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार, थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर, पारा चौकी इंचार्ज, वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा मंदिर प्रांगण में पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखी। प्राचीन जंगली नाथ मंदिरकी सुरक्षा चौकी इंचार्ज वलीपुर नेमंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद है। मंदिर के आसपास सुरक्षा के बीच से पुलिसकर्मी तैनात हैं। उप जिलाधिकारी बल्दीराय ने कहा कि प्राचीन मंदिर में आने वाली समस्त श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। किसी भी संदिग्ध अराजक तत्व को मंदिर प्रांगण में घुसने नहीं दिया जा रहा है, इसके लिए वलीपुर इंचार्ज ने पुलिस फोर्स की भारी व्यवस्था की है।
Tags
विविध समाचार