ठेकेदार और इंजीनियर की सांठगांठ से करोड़ो रुपए की लागत से बन रहे शासकीय कालेज का हो रहा बंटाधार
बिना कलाम के कर रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य,
इंजीनियर नहीं करते निरीक्षण, सूचना बोर्ड भी गायब
बिछुआ। विकासखंड बिछुआ के शासकीय महाविधालय कालेज़ में करोड़ों की लागत से शासकीय कालेज में बिल्डिंग ओर बाउंड्रीवॉल निर्माण का कार्य ठेकेदार व इंजीनियर के सांठ गाठ के द्वारा मनमाने तरीके से घटिया काम किया जा रहा है। जिसमें संबन्धित अधिकारी सोया कुंभ कर्ण की नींद, बिना कालम के बनाई जारही बाउंड्री वॉल। कालेज में ठेकेदार के द्वारा बाउंड्री वॉल का निर्माण बिना कालम खड़े किए किया जा रहा है जिसमे गुणवत्ताहीन कार्य देखा जा रहा हैं। ठेकेदार द्वारा पुरानी बाउंड्री वॉल पर ही डी सी पी डालकर किया जा रहा हैं,
जिससे भारी भष्टाचार हो रहा है। किसी भी शासकीय कार्य होने से पहले सूचना बोर्ड लगाया जाता है कि इस काम के लिए कितनी राशि स्वीकृत परन्तु अधिकारी के साथ सांठगांठ के चलते ठेकदार ने सूचना बोर्ड तक नहीं लगाना उचित नहीं समझा। नगरवासियों से मिली जानकारीअनुसार नही इंजीनियर नहीं रहते साइट पर। इसलिए ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं तो वही ठेकेदार के कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया की हमें इंजिनियर ओर अधिकारी ने ऐसा ही काम करने को कहा हैऔर हम वैसे ही काम कर रहे हैं। बिछुआ नगर वासियों ने जिला प्रशासन से जांच कर ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।
Tags
अपराध समाचार