जिले के नामी-गिरामी चिकित्सक आनंद सिंह पर केबिन में घुसकर चाकू से हमला
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले के नामी-गिरामी चिकित्सक आनंद सिंह के ऊपर चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में पूर्व में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद पर स्टाफ के ही एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लालमुनि हॉस्पिटल से जुड़ा है। जहां आज डॉ आनंद सिंह के निजी अस्पताल के स्टाफ के एक पुराने व्यक्ति ने डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में डॉक्टर के सिर पर चोट आई। डॉक्टर आनंद सिंह को तत्काल जिला चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और उनकी हालत सामान्य बताई। बताते चलें कि पूर्व में डॉ आनंद सिंह जिला चिकित्सालय महिला वार्ड में तैनात थे जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया पिछले वर्ष अगस्त में यहां से उनका स्थानांतरण हो चुका है। लेकिन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीके सोनकर यह नहीं बता सके कि डॉक्टर आनंद का गैर जनपद स्थानांतरण किस जिले में हुआ है। गैर जनपद स्थानांतरण का सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा इसकी पुष्टि तो बाबू ही कर सकता है और बाबू अभी छुट्टी पर है। वह सोमवार तक वापस आएगा उसके बाद ही आपको स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी। लालमुनि हॉस्पिटल के हेल्प लाइन नंबर पर बात की गई तो जानकारी मिली वह व्यक्ति हॉस्पिटल का पुराना स्टाफ था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना स्टाफ अपना बकाया मांगने आया था जिसको लेकर विवाद होने पर उसने वहीं से चाकू उठाकर चिकित्सक के ऊपर हमला कर दिया, उसे स्टाफ द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Tags
अपराध समाचार