पॉलिटेक्निक चौराहे पर बेकाबू बुलेरो फ्लाई ओवर से गिरी नीचे, तीन की हुई दर्दनाक मौत तो चौथे की हालत गंभीर

पॉलिटेक्निक चौराहे पर बेकाबू बुलेरो फ्लाई ओवर से गिरी नीचे, तीन की हुई दर्दनाक मौत तो चौथे की हालत गंभीर

केएमबी संवाददाता

लखनऊ। उत्तर की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शनिवार की देर रात गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे पर बने फ्लाईओवर तेजी रफ्तार से जा रही बोलेरो कार अचानक से लहराती हुई नीचे गिर गई,जिससे बोलेरो में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का पता चलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मिली जनाकारी के अनुसार इंदिरानगर निवासी प्रियांशु, निशातगंज निवासी अमित, तकरोही निवासी हर्ष और डूडा कॉलोनी निवासी राजकुमार चारो युवक एसयूवी बोलेरो से शादी समारोह से लौट रहे थे। तेज रफ्तार एसयूवी बोलेरो फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। इस हादसे में प्रियांशु, अमित, हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और राजकुमार एसयूवी में ही फंसा था। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने तीन युवकों को पहले निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद गाड़ी में फंसे चौथे युवक राजकुमार को निकालने की कोशिश में जुट गए। लगभग आधे घंटे में युवक को गाड़ी से निकाला गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रियांशु, अमित और राजकुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि हर्ष की हालत गंभीर है। पॉलीटेक्निक चौकी इंचार्ज भरत पाठक ने बताया कि एसयूवी बोलेरो ओलंपिया जिम के ट्रेनर अमित के नाम पर पंजीकृत है। हादसे के वक्त वह भी गाड़ी में मौजूद था और उसकी भी मौत हो गई है। डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12.30 बजे एक एसयूवी (बोलेरो, यूपी32 एनएफ 9617) में सवार चार लोग अयोध्या हाईवे से मुंशी पुलिया की तरफ फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार से जा रही थी कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال