आम जनमानस को विधिक सेवा मुहैया कराना जिमेदारी- तहसीलदार घनश्याम भारतीय
विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब जनता को नि:शुल्क सुविधा- सीओ रमेश कुमार
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अरवल में बहुद्देशीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें बोलते हुए तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर का शुभारंभ किया।उन्होंने कानून की बारीकियां लोगों को बताई आगे बताया कि आम जनमानस को विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी,आगे बताया कि अपराध से पीड़ित सहायता, निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता, निशुल्क अधिवक्ता आदि दिया जाता है एवं भारतीय ने राजस्व से भी संबंधित जानकारी दी।
विधिक सेवा से आये श्रवण कुमार ने भी लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाता है,बताया कि संविधान 39A का ऐसा प्राविधान है कि कोई भी व्यक्ति इस कारण न्याय से वंचित न रह सके कि वो निर्धन है,इसी के उद्देश्य से निःशुल्क विधिक सेवा का का गठन किया गया जो कि राज्य स्तर जिला स्तर व तहसील स्तर पर प्रदान की जा सके।आगे बताया कि 11 फरवरी को जिले में लोक अदालत का आयोजन होना है। क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश कुमार ने भी जिला विधिक के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर, ग्राम प्रधान बलराम यादव, उमेश सिंह, लेखपाल संतराम यादव, कमलेश यादव, संदीप तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार