जिलाधिकारी ने किया एरिया ऑफिसर ऐप माध्यम से मनरेगा कार्यो का सत्यापन
जनपद देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपराह्न सलेमपुर ब्लॉक स्थित रामपुर बुजुर्ग ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन युवा खेल मैदान परियोजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों का सत्यापन एरिया ऑफिसर्स एप के माध्यम से किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में प्रथमदृष्टया कई गंभीर अनियमितताएं मिली जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग में इंटर कॉलेज के पास खेल का मैदान बनाया जा रहा है। डीएम ने सर्वप्रथम मस्टररोल की मांग की, जिसे प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके पश्चात उन्होंने प्रोजेक्ट के विषय में मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली।
इसके पश्चात डीएम ने मौके पर कार्य कर रहे श्रमिकों के संबन्ध में जानकारी मांगी। रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि 12 मजदूर कार्य कर रहे हैं। इस पर डीएम ने सभी श्रमिकों को बुलाने का निर्देश दिया। मौके पर महज 5 मजदूर प्रस्तुत किये जा सके। जिलाधिकारी ने मनरेगा भुगतान के विषय में श्रमिकों से पूछा तो गम्मा नामक श्रमिक ने बताया कि प्रधान के लड़के उन्हें साप्ताहिक आधार पर नकद भुगतान करते हैं, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
Tags
विविध समाचार