04 दिवसीय परम्परागत विराट किसान मेला का हुआ समापन
सुलतानपुर 14 मार्च। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 04 दिवसीय परम्परागत विराट किसान मेला का विजेथुआ महावीरन सूरापुर सुलतानपुर में आयोजन किया गया है। चतुर्थ एवं अन्तिम दिन जिसमें सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, लम्भुआ विधायक प्रतिनिधि धर्मराज शुक्ला, रामाश्रय यादव उप कृषि निदेशक, प्यारेलाल भूमि संरक्षण अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी दीपचन्द चौरसिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन डाॅ0 आर0के0 सिंह एवं डाॅ0 अतुल सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर, सूर्य प्रकाश मिश्र जिला प्रबंधक एग्रीकल्चर इश्योरेंश कंपनी आफ लिमिटेड आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि द्वारा मेलों में लगी स्टाॅलों का अवलोकन किया गया तथा उन्होंने अपने संबोधन में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, लघु सिंचाई की योजनाओं को किसानो तक पहुंचाने एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों का प्रत्येक राजकीय कृषि बीज भण्डार पर नाम, पद नाम एवं मो0 नं0 अंकित करने का सुझाव दिया गया। उप कृषि निदेशक ने अपने संबोधन में विभाग में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों की दी गई तथा किसानों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का उत्तर मौके पर दिया गया। अंत में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर द्वारा सभी अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं, किसानों का आभार व्यक्त करते हुए चतुर्थ एवं अन्तिम दिन मेले का समापन किया गया।
Tags
कृषि समाचार