पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क दुर्घटना, 05 की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंचे डीएम एसपी
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अखंड नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना हो जाने के कारण 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है तो वही कार के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली एम्स से इलाज कराकर सासाराम बिहार जा रहे पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तेज रफ्तार आ रही कार डंफर वाहन में भिड़ गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। अखंड नगर थाना क्षेत्र के 143 मिल नंबर पर यह दुर्घटना हुई है। घटना की सूचना पाकर डीएम जसजीत कौर तथा पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य में टीमें लगी हुई है। एनएचएआई के कर्मी भी मौके पर पहुंच चुके है। जिलाधिकारी ने बातचीत में बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों की डेड बॉडी पोस्टमार्टम में भेजी जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सुल्तानपुर में कराकर परिजनो के साथ सासाराम बिहार भेजा जाएगा।
Tags
विविध समाचार