प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के 10 दिन बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले शूटर पुलिस की पकड़ के बाहर

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के 10 दिन बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले शूटर पुलिस की पकड़ के बाहर

केएमबी संवाददाता

प्रयागराज। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के शूटर घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस अभी तक घटना को अंजाम देने वाले शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए हत्याकांड को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। उमेश पाल हत्याकांड में अब तक शूटरों और बमबाजों तक पहुंचने में पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। वहीं, इस मामले में सूत्रों के हवाले से एक नई सूचना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर करीब 2 घंटे तक प्रयागराज में ही छिपे थे। शूटरों को प्रयागराज से निकालने के लिए दोपहर में ही बैकअप प्लान तैयार कर लिया गया था और दो फॉर्चूनर गाड़ियां खड़ी कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद पुलिस मूवमेंट अचानक बढ़ गया। इस दौरान हत्यारे शहर में ही छिपे रहे। करीब 2 घंटे बाद मची अफरातफरी के बीच बैकअप प्लान के तहत तैयार किए गए फॉर्चूनर से वे भागने में कामयाब रहे। 24 फरवरी की ही रात 8 बजे एक फॉर्च्यूनर कार रायबरेली टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। इसको लेकर यह चर्चा चल रही है। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों तक पुलिस अभी भी पहुंच पाने में कामयाब नहीं हुई है। पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उमेश पाल हत्याकांड के 10 दिन हो चुके हैं। प्रयागराज की सड़कों पर सरेआम गोलियां बरसाने के बाद शूटर गायब हो गए हैं। हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद पर मुसीबत बढ़ी है। भाई, बेटा और पत्नी समेत अतीक पर केस दर्ज हुए हैं।अतीक से जुड़े कई लोगों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है, लेकिन मुख्य आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। उमेश पाल और उनके दो गनर के हत्याकांड मामले में सात किरदार अब तक सामने आए हैं। प्रयागराज हत्याकांड में माफिया डॉन अतीक अहमद, उनके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा मोहम्मद असद, ड्राइवर अरबाज, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम साबिर एवं साजिशकर्ता सदाकत खान का नाम सामने आ रहा है। उमेश पाल हत्याकांड की पूरी कहानी 7 किरदारों के ही आसपास में घूम रही है। अतीक अहमद और उससे संबंध रहने वाले इन किरदारों की पहचान यूपी एसटीएफ ने हत्याकांड के इन किरदारों के रोल को लेकर पुलिस खुलासा कर चुकी है। यूपी एसटीएफ और पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश लगातार कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को इन शूटरों को गिरफ्तार करने में कोई सफलता नहीं मिली।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال