अनियंत्रित ट्रेलर के रौंदने से 2 बैटरी रिक्शा पर सवार दर्जनों लोग हुए सड़क हादसे का शिकार

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

अनियंत्रित ट्रेलर के रौंदने से 2 बैटरी रिक्शा पर सवार दर्जनों लोग हुए सड़क हादसे का शिकार

केएमबी रूकसार अहमद

सुल्तानपुर, 6 मार्च 2023। अनियंत्रित ट्रेलर ने दो बैटरी रिक्शा को रौंद कर हुआ फरार। बन्धुआकला थानातंर्गत सुबह बनारस होटल और दादुपुर प्राथमिक स्कूल के मध्य सुल्तानपुर की ओर दो बैटरी रिक्शे आगे पीछे बन्धुआकला की ओर जा रहे थे। पीछे से अनियंत्रित ट्रेलर ने दोनों रिक्शो को रौंद डाला। रिक्शे में बैठे यात्रियों में करीब दर्जनों लोग सड़क हादसे गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुचे राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मेराज अहमद खान कलीम खान अब्दुल मजीद तथा निज़ाम खान पहुचकर घायलों की मदद किया। चोटहिल यात्री राज कुमार सुत राम सुदीन 39 वर्ष बनकेपुर, जुबैदा खातून 30 वर्ष, इनका पुत्र शादाब 9 माह मुंडूई नेवादा, शमरुल निशा 42 वर्ष मनियरपुर, शबीना बानों पत्नी मुहम्मद इसरार 25 वर्ष महराजगंज, तारा बानों पत्नी मुहम्मद साबिर 24 वर्ष हसनपुर फजलुर्रहमान सुत मुहम्मद शरीफ 43 वर्ष हसनपुर, नेहा सुत कलीम 18 वर्ष मनियारपुर आदि लोग को गम्भीर छोटे आयी, जिनका जिला अस्पताल में चिकित्सक उपचार कर रहे है। नेहा की हालत नाजुक थी जिसको लखनऊ रिफर कर दिया गया।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال