बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम
प्रयागराज। शार्प स्कूटर साबिर और बल्ली से मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ प्रयागराज पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। उमेश पाल शूटआउट काण्ड से 5 दिन पहले शाइस्ता परवीन ने अतीक गैंग के खास गुर्गे बल्ली के घर पहुंचकर मुलाकात की थी। इस दौरान उसके साथ उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और ढाई लाख का इनामी साबिर भी था। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। विदित रहे कि अतीक की पत्नी शाइस्ता उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या मामले में नामजद आरोपी हैं। इनाम घोषित होने के बाद शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वारदात में शामिल शूटर साबिर के साथ सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने शाइस्ता पर इनाम घोषित किया है। अतीक की पत्नी शाइस्ता के अलावा वारदात में शामिल 5 शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है।
Tags
अपराध समाचार