2 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा निःशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर
सुलतानपुर। लॉयन्स क्लब एवं आशीर्वाद हॉस्पिटल के सौजन्य से लखनऊ के वरिष्ठ कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभोर महेन्दू के निर्देशन में अलयंत्रा मेडिसिटी सुपर स्पेशिलिटी होस्पिटल के तत्वाधान में आशीर्वाद हॉस्पिटल बढैयावीर में 2 अप्रैल दिन रविवार को एक कैंसर रोग विशेसज्ञ की टीम द्वारा निःशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 9 से दोपहर 2 तक किया जाएगा। यह जानकारी लॉयन्स क्लब के चैयरपर्सन डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव व डॉक्टर डी. एस. मिश्रा द्वारा दी गई तथा आम जनता से अपील की गई कि वह शिविर में आकर अपना उचित जांच व इलाज निःशुल्क करवा सकते है। इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभोर महेन्दू तथा उनकी टीम और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रुति कीर्ति उदर एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिनव कुमार मधुमेह थाइराइड व अन्य बीमारियों की जांच के लिए डॉक्टर अर्चना भी उपस्थित रहेंगी। गरीब जनता का आयुष्मान कार्ड व मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिये भी निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जायेगी। स्टार स्वास्थ हेल्थ बीमा और अन्य स्वास्थ बीमा कंपनियों के द्वारा बीमाधारकों को कैशलेस इलाज की व्यवस्था की जाएगी। लॉयन्स क्लब ने आम जनता से उक्त शिविर में पहुँचकर निःशुल्क जांच व ईलाज की सुविधा का लाभ लेने के लिए अपील किया है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार