चांदा में बड़ा सड़क हादसा, हादसे मे दो महिला सहित 3 की मौत जबकि एक की हालत गम्भीर
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले के चांदा कोतवाली के अंतर्गत चांदा का कादीपुर रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल सुल्तानपुर में उपचार चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थार चार पहिया वाहन ने सड़क के किनारे खड़े चार लोगो को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला हॉस्पिटल उपचार हेतु भेजा गया। चांदा कोतवाली क्षेत्र के चांदा कादीपुर मार्ग के ईशीपुर अरजो गांव के पास सड़क के किनारे घटना हुई। स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुचकर जाँच में जुटी। घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष चांदा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया है घायल को जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजा गया। है सभी लोग इसीपुर और जो गांव के बताए जा रहे हैं। भीषण हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल जाना एवं चिकित्सकों को हर संभव उपचार का निर्देश दिया।
Tags
विविध समाचार