ब्लास्ट होने से पूरा पक्का मकान मलबे में हुआ तब्दील, 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

ब्लास्ट होने से पूरा पक्का मकान मलबे में हुआ तब्दील, 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

केएमबी संवाददाता
जौनपुर। यूपी के जौनपुर में घर के अंदर ब्लास्ट होने से पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया और परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार अलसुबह गैस सिलिंडर फटने के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। धमाके के बाद मकान ढह गया। मलबे में दबने से महिलाओं-बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की अलसुबह गैस सिलिंडर फटने के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। धमाके के बाद मकान ढह गया। मलबे में दबने से महिलाओं-बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब दूध गर्म करने के लिए गैस चूल्हे को जलाया जा रहा था। घटना नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव की है। बताया जाता है कि गैस में रिसाव की जानकारी से अंजान घर की महिला ने गैस जलाने का प्रयास किया। गैस जलने की जगह सिलेंडर में आग पकड़ लिया। महिला जान बचाकर भागी और शोर मचाने लगी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता सिलिंडर धमाके के साथ फट गया।
धमाके के साथ ही कमरा ढह गया। कमरे में सो रहे चार लोग राधिका (48), पारस सोनकर ( 27), कविता (23), कार्तिक (1) मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में पूरी गृहस्थी भी बर्बाद हो गई। धमाके की आवाज सुनकर सो रहे आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। मलबे में से लोगों को निकालने का काम शुरू किया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां से सभी को वाराणसी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال