तेज रफ्तार कार ने मस्जिद से नमाज पढ़कर आ रहे 4 बच्चों को रौंदा, चारों की दर्दनाक मौत
बाराबंकी। तेज रफ्तार से कार ने मस्जिद से नमाज पढ़कर निकल रहे चार बच्चों को रौंदते देते हुए पेड़ से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल बच्चों को स्थानीय लोगों ने सिरौलीगोसपुर अस्पताल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल के चिकित्सकों में 3 को मृत घोषित किया तथा एक की हालत गंभीर होने के कारण से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन जिला अस्पताल अस्पताल पहुंचने के पहले ही उस बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से आम जनमानस झकझोर उठा। मौत की सूचना जब परिजनों को हुई तो आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के जय हिंद स्कूल के करीब मस्जिद पर सुबह नमाज पढ़ने के लिए रोजाना की तरह कई लोग गए हुए थे। नमाज पढ़ने के बाद मोहम्मद खालिद पुत्र फारूक, मोहम्मद शाह पुत्र चुन्नू, मोहम्मद रेहान पुत्र जमाल वारिस एवं मोहम्मद रईस पुत्र खल्गु निवासी कस्बा बदोसराय सुबह 6:00 बजे फजर की नमाज की पढ़कर वापस लौट रहे थे। अभी बच्चे मस्जिद से कुछ ही दूर आगे पढ़े थे कि तेज रफ्तार कार चारों बच्चो को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल लहूलुहान हो बच्चे तड़पने लगे। घटना को देखते ही आसपास के लोग इकट्ठा होकर बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान बच्चों की मृत्यु हो गई। बच्चो की दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Tags
विविध समाचार