प्रयागराज के बहुचर्चित हत्याकांड में माफिया अतीक के बेटे समेत पांच पर इनाम की राशि बढ़कर हुई 5लाख
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। अब इनाम राशि ढाई लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है।अब पांचों आरोपियों के खिलाफ 5-5 लाख रुपए का इनाम है। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए इनाम की राशि बढ़ाई थी। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी। यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि यूपी के डीजीपी द्वारा प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को घटित आपराधिक घटना में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने या उनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचना देने पर प्रति अभियुक्त 2.5 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की गई है। यूपी पुलिस की कई टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस को अरमान पुत्र शमीम, असद पुत्र अतीक अहमद, गुलाम पुत्र मकसूदन, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शफीक और साबिर पुत्र नसीम की तलाश है। मालूम हो कि बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार पर धूमनगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर उनके घर के सामने शुक्रवार 24 फरवरी को लगभग सवा चार बजे ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाकर हत्या कर दी गई थी। बदमाश पूरे प्लान के साथ आए थे। बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाए थे। ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाने से इलाके में दहशत फैल गयी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और माफिया डॉन पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
Tags
अपराध समाचार