‘‘6 वर्ष सुशासन, विकास, रोजगार, डबल इंजन की सरकार‘‘ नामक विकास पुस्तिका का विमोचन

‘‘6 वर्ष सुशासन, विकास, रोजगार, डबल इंजन की सरकार‘‘ नामक विकास पुस्तिका का विमोचन

 केएमबी रुखसार अहमद

सुलतानपुर। प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विकास पुस्तिका विमोचन एवं प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, जिलाध्यक्ष अपना दल अभिनाष पटेल, सांसद सुलतानपुर के प्रतिनिधि रंजीत सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक सुलतानपुर के प्रतिनिधि दिनेश सिंह, विधायक इसौली के प्रतिनिधि इमरान खान, सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रदेश सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों पर लखनऊ से आयोजित होने वाले कार्यक्रम 6 वर्ष सुशासन, विकास, रोजगार, डबल इंजन की सरकार नामक विकास पुस्तिका विमोचन एवं प्रेस वार्ता कार्यक्रम का साजीव प्रसारण देखा गया। जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा जनपद की विधानसभावार विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। विमोचन के पश्चात उक्त विकास पुस्तिका का वितरण सम्मानित मीडिया बन्धुओं को भी उपलब्ध कराया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान अपने-अपने विधान सभा से सम्बन्धित विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ मीडिया बन्धुओं से साझा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद की उपलब्धियों से सम्बन्धित एक प्रेसनोट मीडिया बन्धुओं को उपलब्ध कराया गया। सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने  क्षेत्र से सम्बन्धित विकास कार्यों को मीडिया बन्धुओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मीडिया बन्धुओं द्वारा जनप्रतिनिधियों से आम जनमानस हेतु जनपद में हुए विकास कार्यों के सम्बन्ध में सवाल-जवाब किये गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी सवालों के जवाब मीडिया बन्धुओं को दिये गये। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों व मीडिया बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। उन्होंने कहा कि जनपद में लगातार विकास कार्यों को धरातल पर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बन्धुओं के सवालों के जवाब स्वतः ही मिल जायेंगे। उन्होंने सभी सम्मानित मीडिया बन्धुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, डीसी मनरेगा अनवर शेख, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, अन्य सम्बन्धित अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण व सम्मानित मीडिया बंधु मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال