उमेश पाल हत्याकांड के लगातार लोकेशन बदल रहे शूटरों की तलाश में यूपी पुलिस ने मांगी 7 राज्यों से मदद

उमेश पाल हत्याकांड के लगातार लोकेशन बदल रहे शूटरों की तलाश में यूपी पुलिस ने मांगी 7 राज्यों से मदद

केएमबी संवाददाता

प्रयागराज के बहुचर्चित अधिवक्ता उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार और उनके दोनों गनर की हत्या करने वाले पांच लाख के पांच इनामी शूटरों की तलाश में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली में हुकुम तहरीर भेजी गई है। इन राज्यों के थानों में इनामी शूटरों के अपराध, इनाम की राशि की जानकारी और फोटो भेजी गई है। पुलिस मानकर चल रही है कि शूटर इन्हीं राज्यों में छिपे हुए हैं।इन राज्यों में एसटीएफ और पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रहीं हैं।यूपी में भी इनकी खोज चल ही रही है। उमेश पाल की हत्या के बाद पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम हसन, साबिर और अरमान के खिलाफ पांच लाख का इनाम घोषित किया था। उमेश पाल और दोनों सुरक्षाकर्मी की हत्या की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल है। एसटीएफ और पुलिस की टीमें पांचों शूटरों की तलाश में दिन रात एक कर दिया है,लेकिन पकड़ नहीं पाई हैं। अब पुलिस ने दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र पुलिस को हुकुम तहरीरी जारी की है। इन राज्यों में पुलिस और एसटीएफ की टीमें उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही लगातार छापेमारी कर दे रहीं हैं। कई जगह संदिग्धों के होने की पुख्ता सूचना भी मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे निकल गए थे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक शूटर लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं। वे अगर मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं तो बिल्कुल नए नंबर और नए मोबाइल से। शूटर सिर्फ इंटरनेट कॉल ही कर रहे हैं। इसी वजह से पुलिस की इतनी टीमें शूटरों को पकड़ नहीं पा रहीं हैं। अब हुकुम तहरीर जारी होने के बाद इन राज्यों की पुलिस भी शूटरों को पकड़ सकती है। सभी राज्यों की पुलिस से मदद मांगी गई है। बता दें कि किसी मुल्जिम को गिरफ्तार करने के लिए किसी थाने को सूचना देने को हुकुम तहरीरी कहा जाता है। ये थाने किसी दूसरे राज्य के भी हो सकते हैं। हुकुम तहरीरी मिलने के बाद आरोपियों को इन राज्यों की पुलिस भी गिरफ्तार कर सकती है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें उस थाने को सौंप दिया जाता है, जहां से वे वांटेड होते हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال