बहुचर्चित प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड: इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्यवाही
प्रयागराज। गोपनीय रिपोर्ट के बाद 8 पुलिसकर्मियों को माफिया डॉन अतीक अहमद की नजदीकियों के कारण गैर जनपद स्थानांतरित कर दिया गया। गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार कुछ पुलिसकर्मी उमेश पाल मर्डर केस के बाद पुलिस की योजनाओं और एक्शन की जानकारी माफिया और उसके मददगारों तक पहुंचाते थे, जिसके बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है। इन पुलिस कर्मियों में से एक इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को प्रयागराज से हटाकर दूसरे जिलों में भेज दिया गया है। ये कार्रवाई गोपनीय जांच के आधार पर मिली जानकारी के बाद की गई है। धूमनगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर वजीउल्ला को अब मुरादाबाद ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है। पुरामुफ्ती थाने में तैनात दरोगा शमी आलम को पीटीसी मेरठ और दरोगा उबैदुल्ला अंसारी को पीटीसी जालौन भेजा गया है। करेली थाने में तैनात दरोगा इबरार अहमद को सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सीतापुर भेजा गया है। सिपाही फारूक अहमद को शाहजहांपुर, बाबर अली को कानपुर देहात, मोहम्मद महफूज आलम को ललितपुर और अयाज खान को बदायूं जिले ट्रांसफर किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर भेजे जाने की कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
विदित रहे कि उमेशपाल हत्याकांड के 28 दिन गुजर जाने के बाद भी इस मामले में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, वहीं पुलिस अब तक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की कई टीमें लगातार इनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस नेपाल तक में आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है।
Tags
अपराध समाचार