मप्र एसटी एससी आयोग के सदस्य ने ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में गुरूचरण खरें ने कहा विभाग प्रमुख यहां आकर योजनाओ के क्रियान्वयन की जानकारी नहीं देंगे तो भोपाल पेशी होगी। बिछुआ जनपद सभा कक्ष में 3मार्च शुक्रवार को मप्र एससी एसटी आयोग के सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गुरूचरण खरे के द्वारा जनपद सभा कक्ष में विभाग प्रमुखो से विभाग वार समीक्षा की गई। बैठक में गर्मी के सीजन में पानी की पर्याप्त व्यवस्था एवं मुलभुत सुविधाएं, प्रधानमंत्री आवास, तालाबों के निर्माण में मिल रही शिकायत पर जनपद के एई उपमंत्री को आगाह किया और कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आगामी बैठक में समीक्षा नहीं कार्यवाही होगी। बैठक के पश्चात बिछुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए बीएमओ डाक्टर निलेश सिड्डाम से और बेहतर व्यवस्था बनाने कहा इसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं से मिलकर अध्ययन रत्न छात्राओं एवं छात्रों से विषय वार सवाल जवाब के माध्यम से हाल चाल पूछा एवं पत्रकारों से चर्चा भी कि चर्चा में बे बाकी से सवालो के जवाब दिए और कालेज में निर्माणाधीन बिल्डिंग एवं बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया। गुणवत्ताहीन कार्य के चलते नाराजगी जताई और तुंरत ही उच्च अधिकारियों से जांच कराने का आश्वासन दिया। कार्यवाही न होने पर पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराने भी कहा। इस बैठक में उपस्थित रहे नायब तहसीलदार सरिता आहके, बीआरसी आरएन पाल, बीईओ रमेश गाजरें, डॉ सिड्डाम, डॉ, टेमरे, हरि नागवंशी, रानू डेहरिया, वंदना नागवंशी, विद्या माडेकर, रवीता नुनहारिया, अनीता पहाड़े, सिद्धांत थानेश्वर, अनिल सोमकुवर, रग्घू माडेकर, रोशन इंगले, सुनील डेहरिया, सनीतराम डेहरिया, मानक बेलवंशी, सिगंगोतिया, सुखदयाल भृतवशी, राकेश नागेश, सुमीत भावरकर, हेमराज माडेकर मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार