योजना सखी पद के लिए महिला एवं बाल विकास पोषण अभियान के तहत स्थाई नियुक्ति
महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण अभियान के तहत स्थाई नियुक्ति ,योजना सखी पद के लिए पूरे म. प्र. मे 23000 पदों के लिए पंचायत स्तर पर सीधी भर्ती चालू है वेतन 5900 प्रति माह योग्यता 8 वी पास केवल महिला आवेदन कर सकती है फार्म भरने की तिथि 2 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 है
छिंदवाड़ा - जिला नरसिंहपुर सिवनी होशंगाबाद बालाघाट मंडला एवं पूरे म. प्र. के अन्य जिले में सीधी भर्ती योग्यता 8 वी पास वेतन 5900 प्रति माह एवं जो कोई उम्मीदवार करना चाहे वो इस पता पे Documents पोस्ट एवं Email कर सकता है singrodhpuriya roal chok collected ke samne chhindwara contact office No. 9691458925
एवं
Email amarajaymehra007@gmail.com महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण अभियान के तहत भारत सरकार के कारपोरेट मामले मंत्रालय MCA से धारा 8 के द्वारा प्रमाणित NON-PROFIT ऑर्गेनाइजेशन (CORPORATE IDENTIFICATION NUMBER IS (CIN) U85300MP2020NPL053276 AND IT'S REGISTRATION NUMBER IS 53276) के माध्यम से समस्त 28 राज्यों एवं 07 केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित सवः वित पोषित पोषण अभियान कार्यक्रम में Women's Skills Development Training योजना सखी को गतिशील करने का कार्य संसथान द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा
यह कि समस्त योजना सखी हमारे ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र आडापट महिलाओ एवं बच्चों पंजीकृत बेरोजगार किशोरियों एवं महिलाओं पंजीकृत गरभवती महिलाओ एवं कुपोषित बच्चों घरेलू हिंसा एवं दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं बालश्रम से पीड़ितो बिशेष प्रकार के रोगो से ग्रस्त महिलाओ एवं बच्चों इत्यादि को आधार भूत आवश्यकता एवं सेवाओं में अपनी सहभागिता करने के साथ ही समस्त सरकारी विभागो निजी संसथानो एवं जन प्रतिनिधियो की कल्याणकारी योजनाओं में योजना नियोजन क्रियांवयन अनुसरण इत्यादि में परामर्श दाता प्रेरक सुविधादाता के निशुल्क अपना योगदान एवं सेवाए प्रदान करेंगे
ग्रामीण एवं पिछड़े शहरी इलाके से चयनित पद योजना सखी योजनाओ एवं लाभार्थीयो के माध्य मजबूत कड़ी का काम करते हुए योजनाए से संबंधित सूचनाएं विभिन्न माध्यमओ जैसे सोशल मीडिया योजना सखिया केंद्रओ एवं डोर टु डोर शिविर आयोजन इत्यादि द्वारा आम जनमानस तक पहुचाइंगे
अधिक जानकारी के लिए
👇👇
संपर्क करे
महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण अभियान
अजय डेहरिया सर जी
Mo.No.9399303554
नवनीत शुक्ला सर जी
Mo.No.7723877522
Tags
रोजगार समाचार