भाजपा किसान मोर्चा प्रतिनिधिमंडल जिलाधक्ष गोविंद तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से किया मुलाकात
सुल्तानपुर। जिला अधिकारी जगजीत कौर का कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रधिनिधि मंडल द्वारा जिलाध्यक्ष गोविंद तिवारी टाणा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी ने जिलाधिकारी को श्रीमद्भागवत गीता भेंट किया तथा कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई किसानों के लिए योजनाओं को घर-घर हर किसान तक पहुंचाने में भाजपा किसान मोर्चा संपूर्ण समर्पण के साथ आप का सहयोग करते हुए सरकारी योजनाओं को हर किसान तक पहुंचाने में पूरा सहयोग करेगी तथा प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई श्री अन्न मोटा अनाज योजना के लिए जन जागरण कार्यक्रम को बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस कड़ी में किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडे ने पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, राजेंद्र तिवारी, रमेश शर्मा (प्रधान), पंकज मिश्रा, अखिलेश मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष कुड़वार राजू पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार