अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत एक गंभीर रूप से घायल
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल। मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र स्थित किसान ढाबे के पास का है जहां आज दोपहर तीन युवक मोटरसाइकिल से ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आ गए। जिसके कारण दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए सीएससी भदैंया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष लंभुआ शिवाकांत त्रिपाठी से बात की गई। तो उन्होंने बताया तीन युवक तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल से जा रहे थे ओवरटेक करने के चक्कर में इनकी मोटरसाइकिल कई गाड़ियों से टकराई आखिर में यह तीनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज चल रहा है। तीनों युवकों की पहचान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है सीधी कार्रवाई की जा रही है।
Tags
विविध समाचार