राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आवाहन पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया हिंदू नववर्ष
सुल्तानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल के आवाहन पर भारतीय नववर्ष को नगर के शाहगंज चौराहे पर सुल्तानपुर संगठन द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ संघ के विभाग प्रचारक अजीत, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी.प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल रामअशीष उपाध्याय एवं महिला थाना प्रभारी चित्रा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद सर्वप्रथम सपन चौधरी ग्रुप द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में शेम्फोर्ड स्कूल की संगीत शिक्षिका पायल मालवीय के निर्देशन में स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं एसडीपी ग्रुप द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक झांकिया प्रस्तुत की गई जिन्होंने वहां उपस्थित श्रोतागण का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग लिए बच्चों और कलाकारों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु मालवीय, अमर बहादुर सिंह, संरक्षक गिरधर गोपाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय प्रधान, जिलामहामंत्री मनीष साहू, जिला मंत्री गोपाल अग्रहरि, नगर अध्यक्ष दिनेश गिरि, नगर महामंत्री आकाश जायसवाल अक्कू, नगर उपाध्यक्ष नारायण राय, रमेश कसौधन, दिनेश कसौधन, नगर मंत्री चंद्रदेव मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह बग्गा, युवा जिला उपाध्यक्ष वैभव तिवारी (बंटी),युवा नगर महामंत्री अंकित अग्रहरि, युवा नगर अध्यक्ष नारायण कसौधन ने सम्मानित किया.
कार्यक्रम में पधारे विभाग प्रचारक अजीत ने भारतीय नववर्ष की बधाई देते हुए नववर्ष की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने जो पहल की है वो प्रशंसनीय है और आशा व्यक्त करता हूं कि ये कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा और सनातन संस्कृति को मजबूत करने में व्यापारी समाज का योगदान सदैव अतुलनीय रहा है..
अपर जिलाधिकारी बी.प्रसाद ने कहा कि समाज को दशा और दिशा देने में व्यापारियों ने सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।उन्होंने संगठन और पदाधिकारियों को आयोजन के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में कुशल मंच संचालक की भूमिका का निर्वाहन जिला संगठन महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने किया एवं आये हुए समस्त जनों का धन्यवाद आभार प्रकट किया।
Tags
विविध समाचार