पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अज्ञात कारणों से लगी आग में धूं धूं कर जली गई कार
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अज्ञात कारणों से लगी आग में कार जल गई। जलती कार को देखकर लोगो की भीड़ वहां पर इकट्ठा होने लगी। देखते ही देखते स्थानीय लोगों का वहां पर जमावड़ा हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रामनाथपुर गांव के समीप 136किमी पर का है जहां अचानक अज्ञात कारणों से कार में आग लग गई। देखते ही देखते जलती हुई कार राख में तब्दील हो गई।