जिला प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद धर्मेंद्र निषाद का अंतिम संस्कार करने को परिजन हुए राजी
सुल्तानपुर। अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सदर एस डी एम, क्षेत्रधिकारी नगर की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रामा सेंटर इलाज के दौरान मृत्यु हुए धर्मेंद्र निषाद के परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। पूर्व में हुई कुड़वार थाना क्षेत्र में गोली कांड का मामला जिसमे घायल धर्मेंद्र कुमार निषाद ने लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक धर्मेंद्र कुमार निषाद का शव परिजन लेकर गांव पहुंचे, लेकिन अंतिम संस्कार करने से पीड़ित परिजन ने किया मना और जिला प्रशासन से उठाई मांग कि पीड़ित परिजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व मुआवजा एवं आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने मांग की। इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव से विनायकपुर में चौकी बनाने की मांग किया। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने परिजनों को विनायकपुर मे चौकी बनाने का आश्वासन दिया। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर कोडियारा कोटा गांव से जुड़ा है। अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में समझाने बुझाने के बाद परिजन मोहित धर्मेंद्र निषाद का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए।
Tags
अपराध समाचार