लाडली बहना योजना के लिए ईकेवाईसी हेतु दिनभर बैंकों में महिलाओं को करना पड़ रहा इंतजार
छिंदवाड़ा। विकास खण्ड बिछुआ के सेंट्रल बैंक खमारपानी क्षेत्र में आसपास के इलाके से आई हुई महिलाएं, कर्मचारी की घोर लापरवाही से दर-दर भटक रही हैं, महिलाओं द्वारा लाडली बहना योजनाओं के लिए केवाईसी कराने के लिए कुछ दिनों से फार्म जमा करने, अन्य काम के लिए फार्म जमा कर रहे हैं लेकिन वर्तमान समय में चल रही शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना के तहत बैंकों में ईकेवाईसी के लिए भीड़ लग रही है। बैंकों में स्टाफ की कमी से काफी समय लग रहा है जिससे महिलाएं अत्यधिक परेशान हो रही है और बैंक के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था नहीं बन पा रही है। बैंक कर्मचारी द्वारा डरा धमकाकर चमका दिया जाता है जिससे उन्हें खडे रहने से घबराहट सी होने लगती है। इसके बावजूद भी बैंक कर्मचारी केवाईसी नही करते, लाडली बहना योजना की बहनों को केवाईसी करने से बार-बार मना किया जाता है, कहा जाता हैं कि आपकी केवाईसी ग्राम पंचायत में होगी, पंचायत वाले कहते है कि बैंक में होगी। इस प्रकार लाडनी बहना योजना से महिलाए परेशान होते हुए नजर आ रही है,वही लाडली बहना योजना को मजाक बनाया जा रहा है। वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं। बैंक कर्मचारियों से मीडिया द्वारा बात करने पर, अभद्र व्यवहार करते हुए, कहा जाता है कि मेरे पास में समय नहीं जबकि वह देखा गया कि महिला को खड़े रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। महिला एक दूसरे के ऊपर गिरने के लिए मजबूर है। लाडली बहना योजना के लिए केवाईसी कराने के संबंध में अधिकारियों द्वारा ठीक से बात नही की जाती। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बैंक कर्मचारी की घोर लापरवाही है जिससे महिलाएं दर-दर भटक रही है, लाइन में लगे रहने से उन्हें थकान, चक्कर, आंख में अंधेरा आने को मजबूर है। ये सब घटनाएं एवं लापरवाही मुख्यमंत्री मामाजी के कार्यकाल में देखने को मिल रही है। अब देखना यह है की हमारे मामा जी इन लाडली बहना योजना के लिए केवाईसी कराने के लिए क्या कार्यवाही करते हैं। और बैंक कर्मचारी भी, आम नागरिक का काम ठीक से नहीं कर पाते, ऐसे अधिकारी को तो हमेशा के लिए कार्य से कार्यमुक्त कर देना चाहिए या इसी तरह दर दर भटकते रहेंगी महिलाएं।
Tags
विविध समाचार