गैस मूल्य बृद्धि से नाराज धरना स्थल पर जुटे कांग्रेसियाें ने की जमकर नारेबाजी
अमेठी। बीते दिनों घरेलू और कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी कार्यालय से पैदल निकल कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। सूबे के सरकार के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर बोला हमला की नारेबाजी। सिर पर सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार अपने मित्र के हुए नुकसान को फायदा में बदलने के लिए गरीब लोगों के जेब में डाका डाल रही है। सरकार 5 किलो राशन देकर 12 सौ से 15 सौ रूपए का सिलेंडर भराना पड़ेगा। बीजेपी सरकार गरीबों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने का वादा भूल गई।अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।
Tags
विविध समाचार