राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार के एजेंडे और दिशा का व्यापक फ्रेमवर्क: महेश चन्द्र श्रीवास्तव
सुलतानपुर। राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण सरकार के एजेंडे और दिशा को व्यापक फ्रेमवर्क प्रदान करता है। आज पूरी दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। यह बाते भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने नगर के सुदर्शन पार्क में सिविललाइंस शक्तिकेंद्र पर आयोजित राष्ट्रपति के संसद में दिये गए अभिभाषण पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा राष्ट्रपति का अभिभाषण वंचित और उपेक्षित लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है और यह बताता है कि सरकार की योजनाओं का सबसे बड़ा लाभ दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और कमजोर वर्गों को मिला है। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण की विस्तार से चर्चा की। नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने मोदी सरकार की भावी नीतियों की खुल कर प्रशंसा की।उन्होने कहा कि संसद से बाहर - राष्ट्रपति का अभिभाषण शायद पहली बार वार्ड व गांव स्तर पर पढ़ा जा रहा है। इसके पहले राष्ट्रपति के संपूर्ण अभिभाषण को चार कार्यकर्ताओं द्वारा पढ़ा गया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार को जिले के 27 शक्तिकेन्द्रों पर 108 कार्यकर्त्ताओं ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने संसद की तर्ज पर विस्तार से चर्चा की। गांव स्तर पर लोग देश की नीति और प्रगति के रोडमैप की खुलकर चर्चा करते देखे गए। बल्दीराय मंडल के विहीनिदुरा शक्तिकेंद्र पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ रामचंद्र मिश्रा ने एवं कादीपुर विधानसभा में अमरेथू डड़िया व लक्ष्मणपुर शक्तिकेंद्र पर विधायक राजेश गौतम ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विस्तार से चर्चा की। जिले के हैहनाकला,
छीटेपट्टी, बनी, आलापुर, खोजापुर, विरैता, बाहरपुर, शिवगढ़, कैथापुर, सूर्यभान पट्टी, गरवां, खसड़े, छापर, चितावनपुर, मुरादाबाद, भेलारा, मीरपुर सहित 27 शक्तिकेंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की गई। विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक राज प्रसाद, विजय त्रिपाठी, विवेक सिंह विपिन, ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, सर्वेश मिश्रा, बबिता तिवारी, अखिलेश जयसवाल, अरुण द्विवेदी, इन्द्रदेव मिश्रा मुकेश अग्रहरि शोभनाथ यादव, सुनील सोनी भूपेंद्र पाठक, रमेश सिंह टिन्नू,रचना अग्रवाल, सतनाम सिंह, रामचरित पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख व आम लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार