शहीदों के बलिदान दिवस पर शहर में निकली मोटरसाइकिल रैली
सुल्तानपुर। भारत के इतिहास की अमर गाथा लिखने व देश की आजादी के लिए अपनी जान बलिदान करने वाले भारत मां के वीर सपूत सुखदेव, राजगुरु और सरदार भगत सिंह के बलिदान दिवस पर शहर में मोटरसाइकिल से यात्रा निकाली गई। "अमर शहीदों का बलिदान, याद करेगा हिंदुस्तान" के नारों के साथ शहर में प्रभात फेरी कर शहीदों की याद ताजा करते हुए विचार गोष्ठी कर संपन्न हुआ। आजाद समाज सेवा समिति के संस्थापक राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर जिलाध्यक्ष अशोक सिंह की अगुवाई में मोटरसाइकिल से प्रभात फेरी निकाली गई। तीनों शहीदों के एक साथ हुए बलिदान दिवस पर यह प्रभात फेरी देश के अन्य बलिदानों के नाम याद करते हुए नगर के दुर्गा मार्केट स्थित सुभाष चंद्र बोस, बस अड्डा स्थित चंद्र शेखर आजाद, जिला पंचायत शहीद स्मारक स्थित सुखदेव, राजगुरु और सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बलिदानों की वीर गाथा पर प्रकाश डाला गया। जिले के प्रख्यात वरिष्ठ समाजसेवी करतार के केशव ने तीनों शहीदों की वीर गाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बलिदान दिवस युवाओं को जागरूक करने का है। जिस समय अंग्रेजों ने यह आदेश कर दिया कि 24 मार्च को सुखदेव, राजगुरु और सरदार भगत सिंह, को फांसी दी जाएगी और उसका समय 7.35 मिनट भी मुकर्रर कर दिया गया। भारत देश में एक भयावह की स्थिति हो गई थी सबकी निगाहें देशभक्त को देखने के लिए टिकी थी। समय और परिस्थितियों को पहचान कर अंग्रेजों ने फांसी की सजा का समय एक दिन पहले ही नियत कर 23 मार्च को ही उनको फांसी दे दी गई। भीड़ बेकाबू हो गई थी अंग्रेजों ने तीनों शहीदों की लाश को सुरंग के सहारे सतलज नदी के किनारे पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है उनके विचारधाराओं, भावनाओं को लोगों तक पहुंचाने का, अपना लहू देकर देश को आजादी दिलाने वाले शहीद को याद कर निष्ठा, ईमानदारी,और देश भक्ति से देश को आगे बढ़ाने की जरूरत है। क्रांति का बीज जिस तरह देश भक्तों ने बोया है उसी को याद करते हैं उन्होंने एक पंक्ति में कहा कि लविदम न छोड़ी जालिमों ने हथकड़ी मेरी, तमन्ना थी कि मैं भी लिपट कर प्यार करता फांसी से कह कर सबको खामोश कर दिया। इसके बाद यह मोटरसाइकिल यात्रा रामनरेश त्रिपाठी स्थित सभागार पहुंचकर राम प्रसाद बिस्मिल, जल कल विभाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश, मोहम्मद अहमद, अरविंद यादव, गिरीश तिवारी,मसूद अहमद, शराफत खान, जितेंद्र पाल सिंह, बिनय, वसीम राजा दिलीप सिंह शैलेंद्र रावत श्याम नारायण पांडे अजय कुमार सिंह अनिल प्रताप सिंह अशोक तिवारी, विजय यादव, पवन शर्मा, सुमित जायसवाल, हाफिज मुजम्मिल, धर्मेंद्र जायसवाल जितेंद्र तिवारी, रवि दूबे, इमरान खान, मकसूद अंसारी, दुर्गा प्रसाद सोनी, रामप्रकाश, राजेंद्र कुमार पटवा, मन्नान भाई, सुरेश सोनी, रोहित सिंह, दिनेश यादव, सहित मीडिया प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार