जन चौपाल में सांसद बोली सुल्तानपुर के लोगों को त्वरित न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता

जन चौपाल में सांसद बोली सुल्तानपुर के लोगों को त्वरित न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुलतानपुर। केंद्र व राज्य सरकार की मंशा को धरातल पर लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन वृहद स्तर पर जन चौपाल का कार्यक्रम आयोजित कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया। कुड़वार व बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालयों पर लगाए गए जन चौपालों में एक ही टेबल पर पुलिस, राजस्व, ग्राम्य विकास, विद्युत, राशन, पेंशन समेत समस्त विभागों के अधिकारियों ने जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया। श्रीमती गांधी ने गंभीर समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन को एक महीने का समय दिया है। सांसद की पहल पर एक ही दिन में दो सौ से अधिक समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक के.के पांडे, सीएमओ डीडीओ अजय पांडे, एसडीएम सदर सीपी पाठक, एसडीएम बल्दीराय महेन्द्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। श्रीमती गांधी ने बहमरपुर के कोटेदार के खिलाफ मिली शिकायत पर एसडीएम सदर को जांच के लिए, दाऊदपुर गांव के अमित कुमार के प्रार्थना पत्र पर डायरेक्टर सिविल हॉस्पिटल लखनऊ को पैर के ऑपरेशन के लिए, बहलोलपुर में रामजतन निषाद के घर के 19 साल के बच्चे की पेड़ से लटकाकर हत्या करने की आशंका पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एसपी को पत्र लिखा। वही असरोगा के शिवराम के आवास की किस्त नहीं आने पर सेक्रेटरी असरोगा को बैंक भेजकर उनका खाता ठीक कराने के लिए निर्देशित किया। श्रीमती गांधी ने सहगौली के राजमणि पाठक की मांग पर डीसी मनरेगा को कैटल शेड देने, मनियारी की विधवा मधुबाला को आवासीय पट्टा देने एवं सोहगौली के खिलावन की बेटी के जाति व आय प्रमाण पत्र पर लेखपाल विजय मिश्रा द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने पर एसडीएम को कार्रवाई के लिए लिखा। वही बल्दीराय ब्लाक के नंदौली ग्राम के विकास कार्यो की जांच करने के लिए सीडीओ को पत्र लिखा। नौगांवातीर के विकलांग प्रमोद सिंह को विकलांग कोटे में आवास देने के लिए पीडी को निर्देशित किया। एक दर्जन प्रधानों ने सांसद से मिलकर पंचायत भवन में हो रही चोरी की एफआईआर कुड़वार थाने में न दर्ज करने का मामला उठाया। इससे पूर्व सांसद श्रीमती गांधी ने कुड़वार ब्लाक में दिव्यांगों को 117 ट्राई साइकिल व अन्य कृतिम उपकरणों का वितरण किया। श्रीमती गांधी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन एवं टीवी से पीड़ित लोगों को पोषाहार का भी वितरण किया। सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि सर्वाधिक शिकायतें आवास, राजस्व व पुलिस से संबंधित पाई गई है। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर जिले में अब तक एक लाख 40 हजार आवास वितरित किए गए हैं। 31 मार्च तक 8000 आवास और भी वितरित कर दिए जाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सितंबर माह तक सभी पात्रों को आवास दे दिया जाएगा। श्रीमती गांधी ने कहा क्षेत्रवासियों को दुग्धपान से बचना होगा। क्यूं कि लगातार ऑक्सीटॉसिन टीके के कारण दुधारू पशु कमजोर होते जा रहे हैं। जिससे वे ब्रोसोलेसिस बीमारी से ग्रसित हो गए है। उनके दुग्धपान करने से बड़ी संख्या में लोग ट्यूबोक्लोसिस बीमारी से पीड़ित हो रहे है। ऐसे पशुओं की जांच अति आवश्यक है। सांसद ने बताया कि अब तक वह 3000 करोड़ से अधिक के विकास कार्य संसदीय क्षेत्र में करा चुकी हैं। उन्होंने कहा मेरी कोशिश है सुल्तानपुर के लोगों को त्वरित न्याय दिला सकूं। श्रीमती गांधी ने कहा सरकार की मंशाअनुसार आगे भी विकास खंड स्तर पर जन चौपाल लगाकर शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, डॉ सूरज वैश्य, प्रधान राजेश दूबे, योगेंद्र प्रताप सिंह, शशिकांत पाण्डेय, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा धर्मेंद्र तिवारी, चिकित्सा प्रभारी बल्दीराय डॉ राजेश, प्रधान मोहम्मद सम्मू, जिला पंचायत सदस्य जफर, बबिता तिवारी, विकास शुक्ला, अरूण द्विवेदी, मोंटी मिश्रा, उत्तम सिंह, प्रधान श्रीपाल पासी, प्रधान बलराम यादव, बीडीओ सत्य नरायण सिंह, रमेश तिवारी, बीडीसी अजय मिश्र, प्रधान जय प्रकाश मिश्र, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत द्विवेदी, प्रदीप यादव, महावीर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال