अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाके से गूंज उठा इलाका, चार हुए गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रामपुर धोबिया बाजार में रविवार सुबह अवैध पटाखा फैक्टरी में गोला बनाते समय धमाका हो गया। धमाके की गूंज आसपास क्षेत्रों के लोगों ने भी सुनी। इस धमाके में एक बालक समेत चार लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार निवासी जुम्मन घर में अवैध पटाखा बनाने का कारोबार करता है। सहालग की वजह से इस समय रोज पटाखा घर के अंदर बनता है। रविवार को जुम्मन घर में ही पटाखा बना रहा था तभी धमाका हो गया, जिससे एक बालक और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। धमाके की सूचना मिलने पर खैरीघाट प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। सभी महिलाओं की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि पटाखा बनाते समय विस्फोट हुआ है। मामले की जांच चल रही है। रामपुर धोबिया बाजार में पटाखा फैक्टरी से विस्फोट इतना जबरजस्त था कि आसपास गांव के लोगों के कानों तक धमाके की गूंज पहुंची।
Tags
विविध समाचार