आंचल कुंड में पूजन भोजन और आदिवासी धर्म गुरुओं का सम्मान करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
गृह मंत्री के आगमन की तैयारियां देखने पहुंचे नेतागण एवं अधिकारी
बटकाखापा, छिंदवाड़ा। मंगलवार के दिन केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन और संगठन तीनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तैयारियों को लेकर यहां आकर निर्देशित कर चुके हैं। भाजपा घर घर जाकर पीले चावल डालकर सभा में आने का न्योता दे रही है। वही दादा दरबार का रूट पूजन एवं आदिवासी व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए गृहमंत्री भोजन आंचल कुंड में करेंगे इसके साथ ही आदिवासी धर्म गुरुओं का भी सम्मान करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला कलेक्टर समेत दर्जनभर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार तैयारियों का जायजा ले रही है एवं आंचल कुंड पहुंच रही है। जिला संगठन से भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भाजपा नेत्री श्रीमती कामिनी शाह, आदिवासी प्रकोष्ठ महामंत्री रामनारायण परतेती, लोकसभा विस्तारक अशोक यादव, मंडल महामंत्री योगेश शर्मा आदि प्रतिनिधि भी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
Tags
विविध समाचार