जाम की समस्या के दृष्टिगत डीएम ने कालू कुआं चौराहे का किया स्थलीय निरीक्षण
बांदा। जाम की समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिए कालू कुआं चौराहे के सुंदरीकरण एवं सड़क के चौड़ीकरण के लिए डीएम ने मौके का मुआयना किया है।जिलाधिकारी दीपा रंजन ने जाम की समस्या को दृष्टिगत कालू कुआं चैराहे के सौन्दर्यीकरण एवं सड़क के चौड़ीकरण कराये जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने सचिव बांदा विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंता को कल्लू कुआं चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण किये जाने हेतु सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा एवं सम्बन्धित अभियंता उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार