कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगी भीषण आग में सब कुछ जलकर हुआ खाक
सुल्तानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दुबेपुर में आग लगने से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं के रेस्ट रुम में हुए अग्निकांड से बिस्तर, तख्त समेत सभी सामग्री जलकर खाक में मिल गई। यह तो गनीमत थी कि बच्चे परीक्षा के लिए कहीं अन्यत्र थे। बच्चों के परीक्षा स्थल पर होने की वजह से नहीं हुई कोई जनहानि। अग्निकांड की सूचना पाकर जिलाधिकारी जसजीत कौर मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया जबकि बीएसए दीपिका चतुर्वेदी अग्निकांड की घटना से लंबे समय तक बेखबर रही। एबीएसए कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित कस्तूरबा विद्यालय का मामला है। डीएम ने दिए पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिया है।