बड़ोसा में नही थम रहा है महुआ की कच्ची शराब का कारोबार, लामबंद महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा
छिन्दवाड़ा। बिछुआ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ौसा के ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ की कच्ची शराब का कारोबार थम नहीं रहा। बडोसा के स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध शराब के कारोबार की जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही। देवी बडोसा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वाले और जुआरी मनमारी कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि शराब और जुआ की वजह से आए दिन घरों में झगड़े होते हैं। शराब का काला कारोबार जारी है। हम सभी ग्राम बड़ोसा कि महिलायें आपसे निवेदन करते हैं कि, ग्राम में कच्ची शराब कि बिक्री अवैध रूप से घड़ल्ले से बेची जा रही है। जिससे ग्रामीण परिवार के युवा एवं कम उम्र के बच्चे शराब के आदी बनते जा रहे हैं। शराब पीने पर परिवार में कलर झगड़ा एवं ग्राम कि शांती भंग हो रही है। प्रतिदिन शराबीयों द्वारा चौक पर गंदी गंदी गालीयाँ तथा अकारण झगड़ा करना आम बात हो गयी हैं। ग्रामीण महिलाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने कि पहल में शराब माफियों से विवाद कि स्थिती निर्मीत होती है।महिलाओं के दारू बंदी अभियान में पुलीस कि तत्काल सुविधा मुहैया की जावें जिससे महिलाओं का हौसला शराब बंदी के लिए बढ़े और गाँव में सौहार्दपूर्ण वातावरण बने यही निवेदन है।बता दें कि इसके पूर्व सैकड़ो हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन थाने में दे चुके है, जिससे पुलीस कि कार्यप्रणाली परसवाल उठते हुए नज़र आ रहे हैं। ग्रामीणों ने आबकारी विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध शराब के धंधे से लोग परेशान हो चुके हैं। अगर इस बार कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तोबड़ी मात्रा में महिलाएं धरना देंगी।
Tags
अपराध समाचार