अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक के उड़े परखच्चे, हालत गंभीर
रामगंज, अमेठी। मॉडल थाना रामगंज के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित कुरंग गांव के पास गुरुवार को अपरान्ह साढ़े चार बजे के लगभग अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। टक्कर इतनी भयावह थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए। युवक की हालत नाजुक है। सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजा जहां हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक की पहचान प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली नगर के गोड़े (गोबरी) गांव निवासी अंबिका सिंह पुत्र योगेंद्र प्रताप सिंह (35) के रूप में हुई। पुलिस ने कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।
Tags
विविध समाचार