जफर के बाद सफदर अली के मकान पर एक बार फिर गरजा प्रयागराज प्रशासन का बुलडोजर

जफर के बाद सफदर अली के मकान पर एक बार फिर गरजा प्रयागराज प्रशासन का बुलडोजर

केएमबी संवाददाता

प्रयागराज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सफदर अली नाम के व्यक्ति के मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया। सफदर अली माफिया अतीक अहमद का करीबी है। इस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का कहना है, “मकान का नक्शा पास नहीं था। इस वजह से सफदर को कई बार नोटिस भी भेजा गया है। कोई जवाब नहीं मिलने के बाद कार्रवाई की जा रही है। पीडीए के अधिकारी सुबह धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में स्थित सफदर अली के मकान पहुंचे और बुलडोजर की कार्रवाई की। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। अधिकारियों ने 4 जेसीबी और एक पोकलेन मशीन के साथ सफदर अली के घर पहुंचे थे। देखते ही देखते सफदर अली के आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया। इसके पहले मकान की बिजली काट दी गई थी। इसके नाद घर के सारे सामानों को बाहर निकलवा दिया गया था। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, सफदर अली की हथियारों की एक दुकान है। बुधवार को जफर अहमद के घर बुलडोजर की कार्रवाई से पहले निकाले गए सामान में जो एयरगन मिली थी, वह सफदर अली की दुकान से खरीदी गई थी। बीते शुक्रवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की बुधवार को लखनऊ के पीजीआई में मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्यवाही कर रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال