वरिष्ठ समाजसेवी रितेश मिश्र ने गाँव की जनता के साथ सादगी पूर्ण मनाई होली, ग्रामीणो को बाँटा महाप्रसाद
बल्दीराय सुलतानपुर। सदर तहसील क्षेत्र की अन्तर्गत ग्रामसभा बसन्तपुर तिवारीपुर में क्षेत्र के चर्चित समाज सेवी रितेश मिश्रा "मोनू" और प्रधान कुमुद शर्मा होली के पावन पर्व के पूर्व गांव के सभी सम्मानित ग्रामवासियों को अयोध्या हनुमानगढ़ी का प्रसाद लोगो में वितरित किया गया और जिसमे सभी लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ होली का पर्व बडी हीं सादगी के साथ मनाया प्रधान कुमुद शर्मा तथा समाज सेवी रितेश मिश्र ने ग्रामसभा के विकास के लिए लोगो से चर्चा साझा किया। श्री मिश्रा ने कहा प्रत्येक रविवार को ग्राम पंचायत भवन में गांव के विकास के लिए बैठक अनिवार्य रूप से होती है। किसी भी ग्रामीण को विकास के संबंध में कोई भी परेशानी हो वह खुलकर ग्राम प्रधान से कह सकता है और गांव के विकास के लिए अपनी राय दे सकता है। ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव की जनता ही गांव का विकास करवाने में अग्रसर भूमिका निभाती है। आज होली का पर्व के अवसर पर हम लोग एक दूसरे से मिले हैं गले शिकवे दूर हो गए हैं। आगामी समय में भी ग्रामीणों के सुख दुख में शामिल होने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने गांव की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि होली के पर्व पर एक दूसरे से चाहे वह दुश्मन ही क्यों न हो आप लोग उस से गले मिले अपना गिला शिकवा दूर करें। ऐसे में आपसी सामंजस्य से तू गांव का विकास कार हो रहा है, उसमें आप लोग सहभागिता निभाएं। समाजसेवी रितेश मिश्रा एवं ग्राम प्रधान कुमुद शर्मा द्वारा की गई इस अनूठी पहल की चर्चा पूरे गांव में खास आम है। समाजसेवी रितेश मिश्रा ग्राम प्रधान कुमुद शर्मा द्वारा गांव के विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
Tags
विविध समाचार