दिखा रमज़ान का चांद, कल से रखा जायेगा पहला रोजा
सुल्तानपुर। देश एवं प्रदेश के कई जिलों में रमजान का चांद दिखाई दिया और कल से रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा। वैसे गुरूवार 23 मार्च से ही रमजान का रोजा रखा जाने वाला था लेकिन बुधवार को चांद का दीदार न हो होने की वजह से रोजा नहीं रखा गया। चांद दिखने के बाद मुस्लिम मौहल्ले में चहल-पहल दिखने लगी है। केएमबी न्यूज़ परिवार की तरफ से रमजान के पाक महीने की देश एवं प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत मुबारकबाद।
Tags
विविध समाचार