गोमती नदी डूबे चौथे युवक को भी एसडीआरएफ एवं गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद किया बरामद
सुल्तानपुर। गोमती नदी में चौथा शव भी एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से की कड़ी मशक्कत से बरामद हुआ। इस चौथे युवक की पहचान शक्ति पुत्र अनिल निवासी शास्त्री नगर के रूप में हुई। एसडीआरएफ और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त पड़ताल में डेड बॉडी मिली। मालूम हो कि बुधवार को अपराहन 3 बजे चार युवक होली का रंग खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर गए हुए थे लेकिन अचानक रंग धोते-धोते नदी की तेज धारा समा गए। डूबे हुए चारों युवकों में से 3 के शव को कल ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया था जबकि चौथे व्यक्ति का तलाशी अभियान जारी था। मौके पर एसडीआरएफ की टीम को फैजाबाद से बुलाकर तलाशी अभियान में लगाया गया था। एसडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय गोताखोर भी लगे हुए थे। एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी एसआई रमेश मिश्रा ने बताया के हम लोगों के साथ साथ स्थानीय गोताखोरों ने लाश को तलाशी अभियान में निरंतर लगे रहे इनके स्थानीय गोताखोर गताखोरों के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि चौथे युवक का शव मिल चुका है। शव के पोस्टमार्टम भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
Tags
विविध समाचार