उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
बिछुआ। आल मिडिया संघ और साई स्पोर्ट एकेडमी कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसपर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसी कड़ी में बिछुआ क्षेत्र विभिन्न विभागों की महिलाओं को साई स्पोर्ट एकेडमी के संचालक अर्जुन कामड़े परमानंद गाकरे व नारी शक्ति द्वारा सील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।सामान्य वन परीक्षेत्र अधिकारी करिश्मा शेख, चौकी प्रभारी पूनम उइके, कॉलेज प्राध्यापक डॉ. मनीषा कोर, पटवारी शिवानी मालवीय, वन विभाग सरिका चोरासे, कृषि विभाग माया बागडे, नगर परिषद सुनिता खडसे, जया मंगोरले, मीनल तिवारी, शिक्षा विभाग अनिता बोबडे संगीता राजपुत, अर्चना नागरे, कमला उईके, भारती साहू, सरिता बन्देवार, शबना कुरैशी, रूपाली डोंगरे, अधिवक्ता रीता साहू, आयुष विभाग लता परानि, नेहा पवार, संगीता राजपूत, पूजा साहू एकल विद्यालय संस्कार और सरिता डहाके कविता निकम लक्ष्मी डेहरिया खेल प्रशिक्षक कौशल्या बोबडे को सम्मानित किया गया।
Tags
विविध समाचार