दबंगों ने बन्द किया आने जाने का रास्ता, एसडीएम से न्याय की गुहार
सुल्तानपुर। मामला हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलैया पांडे का पुरवा का है जहां के निवासी सूर्यनाथ पांडे ने उपजिलाधिकारी को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव निवासी अशोक कुमार शुभम् आने जाने की रास्ता बंद कर दिया है जो कि गाटा संख्या 3822 सहखाते की जमीन का है जिसका बंटवारा न्यायालय में सूर्यनाथ पांडे ने दायर किया है। उपजिलाधिकारी ने स्थगन आदेश भी जारी किया है लेकिन दबंग लोग दबंगई के बल पर जमीन कब्जा करना चाह रहे हैं। पीड़ित को घर के बाहर निकलने की सारे रास्ते को बंद कर दिया है।उपजिलाधिकारी के आदेश पर भी हलियापुर थानाध्यक्ष मौन बने हुए हैं। लगता है कि थानाध्यक्ष किसी बड़ी होनी का इन्तज़ार कर रहे हैं।
Tags
विविध समाचार