खाद्य सुरक्षा विभाग ने आयोजित की व्यापारी जागरूकता एवं फूड लाइसेंस वितरण कार्यक्रम
सुलतानपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अमर सिंह वर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र दिनेश शुक्ला, एवं अभय प्रताप सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील कादीपुर द्वारा नगर के गल्ला मंडी क्षेत्र में व्यापारी जागरूकता एवं फूड लाइसेंस वितरण के कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था, जिसके तहत कई व्यापारियों को फूड लाइसेंस प्रदान किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु मालवीय ने सभी सबंधित व्यापारियों से फूड लाइसेंस लेने का आवाहन किया एवं उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री बेचने का आग्रह किया। इस मौके पर जिला महामंत्री मनीष साहू एवं जिला संगठन महामंत्री अम्बरीश मिश्रा की उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार