होली की खुशियां मातम में बदली, गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर रंग छुड़ाने गए चार युवक डूबे
सुल्तानपुर। होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर नहाने के लिए उतरे चार युवक गोमती नदी में डूब गए। सीताकुंड घाट पर डूबते हुए युवकों को देखकर स्थानीय लोग घाट की तरफ दौड़े लेकिन देखते ही देखते चारों युवक गोमती नदी की धारा में समा गए। आनन-फानन में चारों युवकों की डूबने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर पहुंच गया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी जगजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी सीताकुंड घाट पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमती नदी में नहाने गये 4 युवक डूब गए। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से 3 युवकों को निकाला गया लेकिन तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी जबकि चौथे युवक की तलाश अभी भी जारी है।