एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कटसारी में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कटसारी में आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

 केएमबी सुनील कुमार

सुल्तानपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पावन अवसर पर ग्राम सभा कटसारी में महाराणा प्रताप विद्यालय के ग्राउंड में वालीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह के कर कमलों से हुआ। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह नें अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में ऐसी प्रतियोगिता कम देखने को मिलती है, इसकी जितनी सराहना की जाय वह कम ही होगी। उन्होंने ने कहा कि मैं यहां मुख्य अतिथि के रूप में नहीं वरन अपने घर मे आया हूँ साथ ही उन्होंने आयोजनकर्ताओं को बारम्बार धन्यवाद ज्ञापित किया।भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह नें ऐसी प्रतियोगिताओं को ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान बताया और कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारे क्षेत्र की प्रतिभायें भी प्रेरित होती हैं।  प्रतियोगिता में गाजीपुर, दिल्ली, आजमगढ़, मुगलसराय, रायबरेली, रानीपुर, लखनऊ के टीमो ने प्रतिभाग किया है।गाजीपुर और आजमगढ़ के बीच खेले गए पहले लीग मैच में गाजीपुर नें विजय प्राप्त की।आयोजन समिति के सदस्य विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दिन रात चलने वाली इस प्रतियोगिता में आज पुरुष वर्ग का फाइनल होने के बाद कल महिला टीमों का मुकाबला होगा जिसमे वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और गोरखपुर की महिला टीमें आ चुकी है। कल उनके बीच मुकाबला होगा। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष सर्वेश तिवारी, प्रभुराज सिंह, अमित श्रीवास्तव उर्फ वीरू, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी राजेश शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, शिवभूषण सिंह, पप्पू सिंह, सुरेश पांडेय, प्रधान बरवारीपुर, प्रधान कटसारी, प्रधान राईबीगो सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال