माटी कला बोर्ड कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ने विद्युत चलित चाक एवं मेकिंग मशीन का किया वितरण
सुल्तानपुर। युवा भाजपा नेता पुलकित सिंह विधायक विनोद सिंह के प्रतिनिधि के रूप में माटी कला बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड के सदस्य मंगरु प्रजापति ने पुलकित को बुके देकर सम्मानित किया। वही खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने साल देकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलकित ने वहां मौजूद लोगों को चैत्र रामनवमी की बधाइयाँ दी। साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुये जरूरतमंदों एवं पात्रों को लाभ लेने एवं दिलाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही कुम्हार समाज के लोगों को माटी कला बोर्ड के बारे में बताकर ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की बात कही। इसके बाद लाभार्थियों को विद्युत चलित चाक एवं कुल्हड़ मेकिंग मशीन का वितरण किया।
Tags
विविध समाचार