थाने के अंदर डीजे की धुन पर थिरकती रही पुलिस तो मांधाता कस्बे में पिटता रहा व्यवसाई
प्रतापगढ़। मांधाता थाने से 25 मीटर की दूरी पर भी दुकानदार सुरक्षित नही है। थाने के अंदर डीजे के धुन पर थिरकती रही मांधाता पुलिस तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की नाक के नीचे दबंगों ने व्यापारी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामला मांधाता कोतवाली के मांधाता कस्बे का है जहां बेखौफ दबंगों द्वारा ऑटो पार्ट की दुकान में घुस दुकानदार की जमकर पिटाई की गई। पिटाई के बाद दुकानदार को दबंगों ने दुकान के अंदर बंद कर दिया। इस घटना के बाद दुकानदारों में डर का माहोल व्याप्त है। पीड़ित दुकानदार ने मांधाता कोतवाली में दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
Tags
अपराध समाचार