इंडिया इलेक्ट्रानिक सेक्टर मे हो रहा विकसित, रोजगार के बढ़ रहे आयाम- हॉन्ग जू जेओन

इंडिया इलेक्ट्रानिक सेक्टर मे हो रहा विकसित, रोजगार के बढ़ रहे आयाम- हॉन्ग जू जेओन

केएमबी नीरज डेहरिया

 भोपाल। इंडिया इलेक्ट्रानिक सेक्टर मे हो रहा विकसित रोजगार के बढ़ रहे नए नए आयाम। उक्ताशय उदगार इंडिया दौरे के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल हेड आफिस पहुंचे एल. जी. इलेक्ट्रानिक इंडिया के एम. डी. बिजनिस "कोरिया" के हाँग जू जेओन ने भोपाल पर एलजी कंपनी के सर्विस फील्ड इंजिनियर के साथ सौजन्य भेंट कर उनके साथ भेंट किया। इस दौरान एल जी. इलेक्ट्रॉनिक इंडिया के सीनियर जी.एम. अशोक चुग "नोयडा" ने कहा कि एल.जी. कंपनी अपने कस्टमर के हित और फील्ड इंजीनियर का विशेष ध्यान रखती हे जिससे कस्टमर्स को जो एल.जी के प्रोडक्ट के साथ जो विश्वास बना हे वो और अग्रसर हो उन्होंने कहा कि सर्विस स्केल को और बेहतरीन बनाने के लियॆ एल. जी. सुपर सर्विस के माध्यम से अपने फील्ड इंजीनियर द्वारा बेहतरीन सर्विस प्रदान करेगी और इंजीनियर को और टेकनीकली सेक्टर पर ट्रेंनिंग के माध्यम से मल्टी इंजीनियर बनाकर कस्टमर्स का समय को संचित करेगी। उक्ताशय जानकारी भोपाल डी. एस.सी फील्ड इंजीनियर लक्ष्मी प्रसाद कश्यप ने बताया कि एल.जी. कंपनी अपने कस्टमर्स के साथ सुपर सर्विस के दौरान स्पीड सर्विस ,विश्वास और सुरक्षा और एल.जी प्रोडक्ट्स के प्रति बने विश्वास को बनाये रखने हेतु हर संभव कस्टमर्स हित और प्रोडक्ट क्वालिटी का विशेष ध्यान रख रही हे कस्टमर्स के द्वारा क्रय प्रोडक्ट हेतु कंपनी द्वारा एक्सटेंड वारंटी और ए. एम. सी. कांटेक्ट के माध्यम से सेवाएं भी उपलब्घ करवा रही हे और पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ डिजिटल पेमेंट प्रोसेस को अग्रसर कर रही हे, जिसमें भोपाल डिवाइज़ के अभिनाष एंव विजय शुक्ला के माध्यम से समय समय पर भोपाल डी. एस. सी. के फील्ड इंजिनियर को ट्रेंनिंग एंव मार्गदर्शन दिया जाता हे। भोपाल दौरों मे आये हॉन्ग जेओन, अशोक चुग, दशसारी रीजनल सर्विस मेनेजर द्वारा भोपाल डिवीजन के बी. एस. एम. अभिनाष, भोपाल डी. एस. सी. मेनेजर विजय शुक्ला कि गरिमय उपस्थिति मे विगत वर्ष उत्कृष्ट कार्य सर्विस प्रदान करने पर सीनियर इंजिनियर राजेश सक्सेना, इंजीनियर अरशद और इंजीनियर जुनेद को पुरूस्कृत किया गया और उपस्थित फीड इंजीनियर को प्रोत्साहित कर सर्विस सेक्टर को बेहतर बनाने कि टिप्स प्रदान किया गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال